CM Yogi Adityanath Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (26 जून) वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. रोहनिया इंटर कॉलेज में होनेवाली मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्दनेजर सुरक्षा का माकूल इंतजाम किया गया है. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी पीएम नरेंद्र मोदी की उलब्धियां गिनाएंगे. मुख्यमंत्री योगी बनारसी लंगड़ा आम की खेप को भी हरी झंडी दिखाएंगे. आम की खेप वाराणसी से संयुक्त अरब अमीरात भेजी जाएगी. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा


पीएम मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी उत्तर प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. महाजनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी नेता लोगों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तूफानी दौरे कर रहे हैं. एक के बाद एक जनसभा कर 2024 में लोगों से सीएम योगी नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी दौरे का राजनीतिक महत्व है.


कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की


बीजेपी की नजर पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर है. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुढ़ैला तिराहे से वाहनों को रोहनिया में एंट्री नहीं मिलेगी. मैदागिन-गोदौलिया में ट्रैफिक बैन रहेगा. बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगी. वाहनों को बड़ागांव की ओर से निकाला जाएगा.


Haridwar Dubey Death: बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CM योगी ने जताया शोक


हरहुआ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक बैन रहेगी. सगुनहा मोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ आनेवाले वाहनों को रोक दिया जाएगा. प्रयागराज से आने वाली बसों को मोहनसराय के आगे नहीं जाने दिया जाएगा. भदोही और मिर्जापुर जाने वाली बसों को चांदपुर चौराहा के मुख्य मार्ग पर चालक नहीं खड़ी कर पाएंगे. अन्य प्रदेशों से आने वाली पर्यटक बसों को भी लहरतारा से रोहनिया के बीच नहीं खड़ी होंगी.