लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी सोमवार को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. इससे पहले उन्हें आज ही दौरे पर जाना था लेकिन प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के चलते उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. वे कल दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी का दौरा करेंगे.
सीएम कल एक बजे से शाम 5:00 बजे तक अयोध्या में रहेंगे. सोमवार सुबह 8 बजे से शिलान्यास के लिये राम जन्मभूमि पर पूजा-पाठ का कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 25 जुलाई को अयोध्या का दौरा किया था. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, एसपीजी की टीम शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंच गई थी. एसएसपी और आईजी ने कार्यक्रम स्थल राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया. सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एसपीजी और लोकल पुलिस के बीच समन्वय बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक हो रही है. सुरक्षा को लेकर 3 अगस्त से अयोध्या को सील करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
सीएम ने की अपील
सीएम योगी इस दौरान पूरे क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेंगे ताकि 5 अगस्त के दिन कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए. वहीं मुख्यमंत्री ने रामभक्तों से अपील भी की है कि वह इस कार्यक्रम को अपने घरों में रहकर टीवी पर ही देखें और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अयोध्या में न जुटें.
राम नगरी अयोध्या का रेलवे स्टेशन मंदिर मॉडल पर होगा आधारित, कुछ ऐसा दिखेगा विश्व स्तरीय स्टेशन