Former UP CM Kalyan Singh condition critical: यहां स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में संक्रमण की वजह से भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है. उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और वह लगातार डायलिसिस पर हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को एसजीपीजीआई पहुंच कर कल्‍याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.


लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं कल्याण सिंह


एसजीपीजीआई द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया गया "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. उनका डायलिसिस चल रहा है. सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी एवं कार्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं. संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमान उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर गहरी नजर रखे हुए हैं.’’


मुख्यमंत्री देखने पहुंचे


अस्पताल के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसजीपीजीआई का दौरा किया और कल्‍याण सिंह के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली.


चार जुलाई से हैं भर्ती 


गौरतलब है कि, 89 वर्षीय कल्याण सिंह को बीती चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था.


वहीं, कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए अयोध्या में साधु-संत लगातार शातिं, हवन यज्ञ कर रहे हैं. कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना तक की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: मोदी-योगी का प्रचार कर रहे वाहन चालक के साथ BKU कार्यकर्ताओं ने किया दुर्व्यवहार, नरेश टिकैत ने दी सफाई