CM Yogi Kushinagar Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को कुशीनगर में भगवान बुद्ध एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं अन्य परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी प्रदेश के 49 ब्लॉकों में कृषि कल्याण केंद्र का लोकार्पण और आचार्य नरेंद्र डीयू विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा के नेताओं ने गैलेक्सी होटल में बैठक कर तैयारी को लेकर चर्चा की.
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना से आस-पास के कई जिलों के किसानों को उन्नत खेती और युवाओं को कृषि शिक्षा तथा रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा. आगामी 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर के मैत्रेय परियोजना की भूमि पर महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री शाही ने कसया के एक होटल में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी बैठक में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक को सम्बोधित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी है कि हम जिसका शिलान्यास करते हैं उसका लोकार्पण भी करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि 10 मार्च को कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास होगा. दिसंबर में भवन बनकर तैयार हो जाएगा और साल 2026 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों और युवाओं को समर्पित कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे.
वहीं कृषि मंत्री शाही ने भाजपा नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी पूरी ताकत और क्षमता से ऐसा माहौल बनाएं कि विपक्षी हताश और निराश हो जाएं तथा अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज पूरे देश को जाए.
वहीं सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना से कुशीनगर की जनता में काफी उत्साह का माहौल है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिलान्यास कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट कर सभी मण्डल अध्यक्ष और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोग अभी से जुट जाएं.