CM Yogi Visit Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में रोजगार मेले में मंच से बोलते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कार्यक्रम में आये छात्र छात्राओं और आम लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यहां रोजगार मेले में आए सभी युवाओं को मैं बधाई और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. पूर्व सांसद स्वर्गीय कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के नाम से आज एक गेट का नाम और पार्क की स्थापना का शिलान्यास किया जा रहा है. जल्द ही उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.


मुरादाबाद में आज 400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी जा रही हैं, जिसमें 156 करोड़ की परियोजनाएं अकेले कुंदरकी विधानसभा को दी जा रही है. पिछले तीन महीनों में यहां बहुत विकास हुआ है. अब यहां एयरपोर्ट से उड़ाने भी शुरू हो चुकी हैं. यहां के कारीगरों ने अपने हस्तशिल्प का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पर्व और त्योहार के समय दंगे होते थे. बेटी सुरक्षित नहीं थीं. अन्न दाता और कारोबारी का सम्मान नहीं था. किसान के बैल और बैटरी चोरी हो जाती थी.


सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज 


सीएम योगी ने कहा कि पिछले 7 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है. आज व्यापारी किसान और बेटी सब सुरक्षित हैं. रोजगार मिल रहा है. एयरपोर्ट बन रहे हैं. जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है और फिल्म सिटी भी बन रही है. यदि आप में से किसी को बलदेव सिंह ओलक के साथ फिल्म में काम करना हो तो उनके साथ जा सकते हैं. पहले यूपी में चाचा भतीजे नौकरी के नाम पर वसूली करने निकल जाते थे. पहले यूपी का सम्मान नहीं था आज यूपी के व्यक्ति को लोग सम्मान से बैठाते  हैं और पलक बिछा कर खड़े होकर आपका सम्मान लोग करते हैं.


देश का नंबर वन अर्थ व्यवस्था वाला प्रदेश बनने जा रहा यूपी?


60200 से अधिक युवा पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पुलिस भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. यूपी अब देश का बीमारू राज्य नहीं है अब यह प्रदेश देश का नंबर एक अर्थ व्यवस्था वाला प्रदेश बनने जा रहा है. समाजवादी पार्टी के लोग दंगा कराते थे वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण कराते थे, लेकिन हम सब का साथ सब का विकास कराते हैं, जैसा पीएम मोदी ने कहा है. यहां 50 कंपनियों को आना था, लेकिन मुरादाबाद का नाम सुनकर यहां आज 100 कंपनियां रोजगार देने के लिए आई हैं.


योगी सरकार दे रही बेटियों को भी भागीदारी?


पुलिस अकादमी में आज 74 में से 18 बेटी डिप्टी एसपी बनी हैं. हम बेटियों को भी उनकी भागीदारी दे रहे हैं. यहां विश्वविद्यालय भी बन रहा है. यह डबल इंजन की सरकार आपके लिए सुरक्षा विकास और रोजगार दे रही है. हम सब को विभाजनकारी शक्तियों से सावधान रहना होगा. तुष्टिकरण और दंगा कराने वालों से होशियार रहना है. सरकार की योजनाओं का हिस्सा बनिए. आज टेलबेट युवाओं को वितरित किए जा रहे हैं. आज हमारे खिलाड़ी भी पीछे रहने वाले नहीं हैं. हॉकी इंडिया फिर से अपने गौरव को आगे बढ़ा रही है. इस बार ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं.


मुरादाबाद को सीएम योगी का तोहफा 


हम यूपी के खिलाड़ियों को बड़ा कार्यक्रम कर सम्मान देंगे. ध्यान रहे कि मेरा सब कुछ देश के लिए होना चाहिए. हर काम देश के नाम होना चाहिए. इस से बढ़ कर कुछ नहीं. हमारा देश सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं. अंत मे सभी उद्यमियों लाभार्थियों और युवाओं को शुभकामनाएं और ह्रदय से बधाई देते हुए 400 करोड़ की परियोजनाओं के लिए मुरादाबाद के निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. कार्यक्रम में आये छात्र छात्राओं ने टैबलेट्स मिलने के बाद मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि कार्यक्रम अच्छा था और हम चाहते हैं कि ऐसे कार्यक्रम होते रहें जिसमे बेरोजगारों को नौकरी का अवसर मिलता रहे.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: नए सर्किल रेट में अब शुरू होगी जमीनों की रजिस्ट्री, नई दरें हुई लागू, जानें पूरी डिटेल