CM Yogi in Santkabir Nagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज संतकबीरनगर (Santkabir Nagar), कुशीनगर (KushiNagar) और गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. चुनाव से पहले सीएम योगी विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाकर जनता को संदेश देना चाहते हैं. इस क्रम में वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं.


संतकबीर नगर जिले में कार्यक्रम


सबसे पहले वे सुबह 11 बजे संतकबीरनगर में नवनिर्मित जिला कारागार का लोकार्पण करेंगा. साथ ही अन्य योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास के अलावा यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


·दोपहर 1.25 बजे- कुशीनगर,रामकोला कप्तानगंज तहसील ग्राउंड हेलीपैड आगमन


·दोपहर 1.30 बजे से 3.00 बजे तक- विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं जनसभा


·दोपहर 3.30 बजे से 5 बजे तक- योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व जनसभा- किसान इंटर कॉलेज,सेवरही,कुशीनगर


संतकबीर नगर में 245 करोड़ की 122 विकास परियोजनाएं


मुख्यमंत्री इस दौरान संतकबीर नगर में लगभग 245 करोड़ रुपये लागत की 122 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, वे जनपद कुशीनगर में 120 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 40 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 


यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि, मुख्यमंत्री  जनपद संतकबीरनगर में 219.52 करोड़ रुपये लागत की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 25.42 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
 


कुशीनगर में 56 करोड़ से ज्यादा की विकास की योजनाएं


वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जनपद कुशीनगर के रामकोला विधान सभा क्षेत्र में 56 करोड़ 44 लाख 78 हजार रुपये लागत की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें पेयजल से सम्बन्धित जल निगम की 18 परियोजनाएं तथा जिला पंचायत के विश्राम स्थल निर्माण कार्य की परियोजना शामिल हैं.
 
इसके अलावा, सीएम सेवरही में तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र की 20 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजनाओं की कुल लागत 63 करोड़ 36 लाख 27 हजार रुपये है. मुख्यमंत्री सेवरही में राजकीय नवीन हाईस्कूल, सरया खुर्द, विकास खण्ड सेवरही का लोकार्पण करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस विद्यालय के निर्माण की लागत 69 लाख रुपये है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज से रायबरेली के दौरे पर, चुनावी से संगठन तक के कार्यक्रम, ये रहा पूरा शेड्यूल