CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों के इलाज लिए  आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा दिया कि वो बिना चिंता करे अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, सारे खर्चे की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी. सीएम योगी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उनके उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उसका एस्टीमेट तैयार कर शासन को दिया जाए और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरुरतमंदों को धन मुहैया कराया जाए. 


सीएम योगी रविवार शाम को चुनाव प्रचार के बाद गोरखपुर पहुंचे थे, जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. सीएम योगी ने एक-एक कर लोगों से बात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. 


सीएम योगी ने दिया हर मदद का भरोसा
मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिया कि किसी को परेशान होने या घबराने होने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. 


उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए. जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधक नहीं बनने देगी.


इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, उपचार का पैसा सरकार देगी. जनता दर्शन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही. प्रात: काल उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किए, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश झुकाया और फिर मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला गए और गोसेवा की. 


लालू यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान पर बुरी तरह भड़के ब्रजेश पाठक, RJD सुप्रीमो को दी ये चेतावनी