सीएम योगी के मुजफ्फरनगर दौरे को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, पुख्ता है सुरक्षा तैयारी
योगी आदित्यनाथ रविवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। शुक्रताल में रविवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। यहां योगी आदित्यनाथ शिक्षाऋषि स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आ रहे हैं। सबसे पहले योगी स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे फिर एक सभा को सम्बोधित करेंगे। लगभग 2 घण्टे मुख्यमंत्री शुक्रताल में रहेंगे। जिनके आगमन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।
मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ जोन के जनपदों से भी भारी फोर्स लगा दी गई है। जिसका मुआयना व निरीक्षण करने के लिए सहारनपुर कमिश्नर व डीआईजी शुक्रताल पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि शुक्रताल में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक आ चुके हैं और स्वामी कल्याण देव जी का सानिध्य प्राप्त कर चुके हैं।
कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि इस पवित्र तीर्थ स्थली पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखते हुए आलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया। गया है। सुरक्षा को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां के प्रमुख महाराज जी से भी चर्चा हो गई है। सभी बिंदुओं पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि अच्छे माहौल में हम यह पूरा कार्यक्रम संपन्न कराएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया की रविवार को माननीय मुख्यमंत्री जी का शुक्र तीर्थ मैं कार्यक्रम है। कार्यक्रम के संबंध में पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अन्य जनपदों से मेरठ जोन से फोर्स प्राप्त हुआ है एडिशनल एसपी और सीओ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल विभिन ब्रांच की फोर्स हमें प्राप्त हुआ है। सभी की ड्यूटी लगाई गई है सभी को उनकी ड्यूटी पॉइंट के बारे में समझा दिया है।