लखनऊ, एबीपी गंगाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के सीएम योगी का ये दौरा दो दिन का होगा. इस दौरान सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा से लेकर कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.


सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी वाराणसी के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. साथ ही इस दौरान सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.


जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को सबसे पहले वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी शाम 5 से 6 बजे तक कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे. कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में जाएंगे. यहां शाम साढ़े 6 बजे से 7 बजे तक जनप्रतिधिनियों से मुलाकात करेंगे।


जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 7 बजे से लेकर रात साढ़े 8 बजे तक वाराणसी में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. गौरतलब हो कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.


ये भी पढ़ेंः


मेरठः दोस्ती, प्यार का झांसा और फिर 3 महीनों तक मारपीट, पढ़िए जुल्म की कहानी

आगरा से भी है रिया चक्रवर्ती का गहरा नाता, जानिए कब थी रिया 'मोहब्बत के शहर' में