एक दिन में चार लोकसभा सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दौरा, BJP की जीत पर किया बड़ा दावा
UP News: सीएम योगी सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे है. वहीं उन्होंने मंगलवार को एक ही दिन में चार लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं 6 चरणों में मतदान हो चुकें है.सांतवे चरण के लिए 1 जून को मतदान होने है. वहीं यूपी में केवल 13 सीटों पर मतदान बाकी है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर, मिर्जापुर, पटना साहिब और आरा लोकसभा सीट पर लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बनाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले लोग हैं.
'कांग्रेस जबरजस्ती देश पर 370 लादे हुई थी'
सीएम ने मिर्जापुर में कहा कि मिर्जापुर विकास की दौड़ बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है. भीषण गर्मी में कभी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले इस क्षेत्र में हर घर नल योजना क्रियान्वित हो रही है. बहुत जल्द जल की समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा. 2014 के पहले मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज कल्पना नहीं थी पर आज यहां मेडिकल कॉलेज है. अगले वर्ष मिर्जापुर में विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने भी आएंगे. कांग्रेस जबरदस्ती देश पर धारा 370 लादे हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया है.
'यह वीर बहादुर सिंह की कर्मभूमि'
सीएम योगी ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज रामभक्त देश के विकास के लिए, टूलेन से लेकर ट्वेल्व लेन सड़क बनाने के लिए, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एयरपोर्ट बनाने के लिए, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए, औद्योगिकीकरण के लिए काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पीपीगंज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की कर्मभूमि रही है. साथ है यह पूर्व की पनियरा और मानीराम विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन भी है जहां एक तरफ से स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह और दूसरी तरफ से उनके पूज्य गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ जी महाराज प्रतिनिधित्व करते थे.
पीएम मोदी परम राम भक्त: सीएम योगी
सीएम ने बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परम राम भक्त हैं. सीएम ने कहा आपके प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद भगवान राम के वकील रहे, जिन्होंने देशवासियों की आस्था के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया. उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रभु राम की लड़ाई को प्रभावी ढंग से लड़ा. इतना ही नहीं इनके पिता जी ने पिछले 5 दशकों तक भारत की भारतीयता और राष्ट्रीयता के लिए लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निष्ठा के साथ प्रभु श्री राम की लड़ाई को लड़ा है. उन्होंने भारत के लोगों के जीवन को पुण्यमय करने का काम किया है.
'भारत में नहीं लागू होगा सरिया कानून'
सीएम योगी ने आरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व राजद ने मौका मिलने पर देश, बिहार, सनातन धर्म से छल किया. वोट आपका, लेकिन सरकार बनने पर पेट भरा परिवार का. लालू जी परिवार के बाहर किसी के बारे में नहीं सोच सकते. कम्युनिस्ट बंगाल समेत दुनिया से समाप्त हो रहे हैं और यहां से नक्सली को प्रत्याशी बनाकर उतारा है. यह आपकी सुरक्षा पर खतरा हैं. यह अराजकता पैदा करना चाहते हैं. भाजपा कह रही है कि भारत में शरिया कानून नहीं लागू होगा. लालू ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे. उन्होंने कहा कि यह देश को बचाने का चुनाव है.
ये भी पढ़ें: सातवें चरण में इन सीटों पर सीधी टक्कर, गैर यादव OBC जातियों का जोर, NDA-इंडिया ने साधा समीकरण