लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, मरीजों से बात कर जाना हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से निपटने को लेकर हो रही तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी बुधवार को राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे. योगी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना.
Chief Minister Yogi Adityanath today visited the Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences in Lucknow. The Chief Minister inspected the healthcare facilities and interacted with the patients. pic.twitter.com/p2zpUdsyqI
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2020
इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इलाज के लिए डॉक्टर हर वक्त उपलब्ध रहें. साथ ही सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा.
योगी ने इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को किस तरह से रेड, येलो और ग्रीन जोन में भेजा जाता है इसके बारे में जानकारी ली. निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने संस्थान में की गई तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री योगी को जानकारी दी. इसके अलावा योगी ने कोरोना के संदिग्ध संक्रमितों को भर्ती करने के लिए अलग से बनाए गए वार्ड को भी देखा.