Shri Ram Janmabhoomi Temple: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और यहां सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए. हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री राम मंदिर गए और ‘सुखी-स्वस्थ’ उत्तर प्रदेश की कामना की. वहीं सीएम योगी ने 22 जनवरी को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले विंटेज कार से श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और नेपाली बाबा आश्रम में पूजा अर्चना की. वहीं सीएम योगी ने अयोध्या में सरयू घाट का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने सरयू घाट पर लाइफ जैकेट भी वितरित किए. सीएम योगी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया, मुख्यमंत्री योगी पिछले 11 दिन में तीसरी बारी अयोध्या के दौरे पर आए हैं. सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
बता दें कि राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मुख्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी. इस समारोह से ठीक पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है. अयोध्या में भगवान राम तथा उनके धनुष-बाणों को चित्रित करने वाली कलाकृतियों रामभक्तों का मन मोह रही हैं और वहीं फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीटलाइट और पारंपरिक ‘रामानंदी तिलक’ विषय पर आधारित डिजाइन वाले सजावटी लैंपपोस्ट चारों तरफ छटा बिखेर रहे हैं. इस समय अयोध्या नगरी में राम पथ और धर्म पथ दो मुख्य रास्ते हैं, जो इस समय आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी की साजो-सज्जा मनमोहक लग रही है.
INDIA गठबंधन से अलग सपा की बन गई बात! साथियों ने जताया विश्वास, अखिलेश यादव का दावा