लखनऊ: यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी खुद राजधानी लखनऊ के अस्पतालों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर अचानक लखनऊ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचे. सीएम ने यहां डॉक्टरों के साथ इमरजेंसी के अलावा दूसरे वार्ड का जायजा लिया. अपने दौरे के दौरान योगी ने सभी डॉक्टर और अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा, साथ ही उन्होंने इलाज के बेहतर साधनों के प्रयोग करने का निर्देश भी दिया.


सिविल अस्पताल में उन्होंने डॉक्टर चिकित्सा अधीक्षक आशुतोष दुबे से बातचीत भी की. आशुतोष दुबे ने बताया, "मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों की बेहतर देखभाल करने के लिए निर्देश दिये हैं. हमने उन्होंने बताया कि अभी तक आइसोलेशन वार्ड में हमारे यहां कुल 93 मरीज आ चुके है. जिसमें 3 मरीज पॉजटिव पाए गये हैं और 8 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है."





बतादें कि इससे पहले सीएम योगी बुधवार को लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर उनका हाल जाना था. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश- 'मजदूरों से ट्रेन या बस का कोई किराया न लिया जाए, राज्य सरकार किराया दे'