Guru Purnima 2022: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने शिष्यों को दिया आशीर्वाद, 5 गुरुओं का बताया महत्व
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया. वह इस अवसर पर गोरखपुर पहुंचे हैं. उन्होंने जीवन में पांच प्रकार के गुरुओं के महत्व पर भी बात की.
UP News: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के महंत दिग्विजयनाथ सभागार में आम लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिष्यों को आशीर्वाद दिया. बता दें कि सीएम योगी गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं. उन्होंने इस दौरान आम इंसान के जीवन में पांच प्रकार के गुरुओं का महत्व बताया. सीएम योगी ने कहा कि हर एक पर्व और त्योहार हमारे किसी युगांतकारी सुखद घटनाओं से जुड़े हुए हैं. उसी परम्पराओं का पालन कर हम उसे आगे पर्व-त्योहार के रूप में मना रहे हैं.
इन पांच गुरुओं का सीएम योगी ने किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि वेद व्यास की जन्मतिथि के कारण इसे व्यास पूर्णिमा के रूप में भी मनाते हैं. सीएम योगी ने कहा, 'ऋषि वेद व्यास ने महाभारत जैसे ग्रंथ को लिखा. वेदों को लिखकर हमारी परंपरा को ज्ञान का भंडार दिया. यही वजह है कि व्यास की गद्दी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है.' पांच गुरुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' माता-पिता पहले, बड़े भाई-बहन दूसरे, परिवार के बड़े तीसरे और समाज के लोग चौथे गुरु होते हैं. पांचवें शिक्षा देने वाले गुरु होते हैं जो आपके जीवन को आगे बढ़ाने में योगदान देते हैं. '
'आजादी के 75 वर्ष की साक्षी बनना सौभाग्य'
सीएम योगी ने इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी के पहले क्या हम अपने पर्व और त्योहार को इस तरह मना सकते थे. हमें अपने अनुसार जीने, पढ़ने की आजादी नहीं थी. हमारा अपना संविधान नहीं था. हमें ब्रिटेन के हुकूमत में गुलामों की तरह जीना पड़ता था. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारी पीढ़ी आजादी के 75 वर्ष की साक्षी बन रही है. 75 से 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को आजादी के पहले की स्मृतियों की याद होगी.'
'आने वाली सदी भारत की होगी'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाली सदी भारत की होगी. उन्होंने कहा, ' भारत की ताकत और अर्थव्यवस्था का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. कोरोना माहमारी को नियंत्रित कर दुनिया के बीच हमने खुद को साबित किया है. तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में भारत खुद को स्थापित कर रहा है. हम सभी को देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. 11 से 17 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराने के साथ स्कूलों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी और अन्य आयोजनों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव को मनाएं.'
ये भी पढ़ें -
सपा से तकरार के बीच मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, सामने आई ये तस्वीरें