देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किए दर्शन, कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का भी लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यों की भी समीक्षा की.
वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देर रात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का भी जायजा लिया. उन्होंने कॉरिडोर में बन रहे मंदिर चौक के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों से भी इस बारे में जानकारी ली.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और फिर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.
इसके बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे. यहां दर्शनों के बाद सीएम सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां वे मंदिर के गर्भगृह तक गए. इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार आरती हो रही थी. सीएम योगी आरती में शामिल हुए. आरती के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
अब गोरखपुर का दौरा वाराणसी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब गोरखपुर के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री यहां रहकर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री यहां मंदिर स्थित अपने आवास पर भी जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः
लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर सीएम योगी का सख्त रुख, कहा- एक्शन प्लान बनाएं बेटी ने पति के साथ मिलकर उतारा परिवार को मौत के घाट, घर में ही दफना दी लाशें