मेरठ: सीएम योगी ने लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा, जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव
सीएम योगी ने मेरठ जिले का दौरा कर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बागपत के सांसद सतपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बागपत क्षेत्र में आ रही दिक्कतों से सीएम योगी को रूबरू कराया.
![मेरठ: सीएम योगी ने लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा, जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव CM Yogi Adityanath visits Meerut know Corona situation ANN मेरठ: सीएम योगी ने लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा, जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/5e754af76fb84cd26b9a4c5bcdd30b6f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ. सीएम योगी ने रविवार को मेरठ जिले का दौरा कर कोविड व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया. योगी ने संक्रमित गांव का दौरा भी किया. सीएम योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे और क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को भी सुना.
बागपत के सांसद सतपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बागपत क्षेत्र में आ रही दिक्कतों से सीएम योगी को रूबरू कराया. साथ ही हॉस्पिटल प्रशासन प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा की जा रही मनमानी के बारे में भी कहा जिसके बारे में सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई के संकेत दिए. सतपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी निवेदन किया कि बागपत के जनरल हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट को सेकंड फेस के बजाय फर्स्ट फेस में लगवाया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाए.
क्या बोले विधायक
मेरठ दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मेरठ जनपद में स्थित मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ और सुविधाएं बढ़ाए जाने का निवेदन किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के अंदर ही ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का भी निवेदन किया है. विधायक ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटलों के ऊपर भी थोड़ा सख्ताई करने के लिए निवेदन किया है.
ये भी पढ़ें:
हरिद्वार: कोविड अस्पताल में 18 दिन में 65 मरीजों की मौत, सीएमओ से जवाब तलब
उत्तराखंड: 6 महीने बाद कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)