'विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं', CM योगी ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया
UP News: सीएम योगी ने कहा कि हमारा हिंदू धर्म स्पष्ट कहता है कि 'अहिंसा परमो धर्म:' लेकिन, राष्ट्र रक्षा के लिए, धर्म रक्षा के लिए, निर्दोष लोगों को बचाने के लिए हिंसा करनी पड़े तो धर्मसम्मत मान्य है.
CM Yogi Adityanath Varanasi Visit: वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी में कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया है. सीएम योगी ने कहा विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं. सीएम योगी ने कहा कि एक तबका हिंदू धर्म के देवताओं के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी, महापुरुषों को अपमानित व मूर्तियों को खंडित करना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लेता है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट, देवी-देवताओं, महापुरुषों और साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, किंतु विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी. प्रदेश में सभी की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. यूपी सरकार पर्व एवं त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है.
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद वाराणसी में आज भारत सेवाश्रम संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में माँ दुर्गा के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2024
इस अवसर पर मातृशक्ति को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के लिए उन्हें सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं।
पूज्य स्वामी प्रणवानन्द… pic.twitter.com/MkTzEjbmQ5
सीएम योगी ने कहा कि हमारा हिंदू धर्म स्पष्ट कहता है कि 'अहिंसा परमो धर्म:' लेकिन, राष्ट्र रक्षा के लिए, धर्म रक्षा के लिए, निर्दोष लोगों को बचाने के लिए हिंसा करनी पड़े तो 'धर्मसम्मत' मान्य है और यह आह्वान भारत का 'शास्त्र' करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेने का दुस्साहस करेगा तो उसको कानून की गिरफ्त में आना ही होगा. वहीं उन्होंने कहा कि जिस बंगाल से जगज्जननी माँ भगवती के अनुष्ठान का शुभारंभ होता है, आज उस बंगाल में स्वयं ही सनातन धर्म असहाय-असुरक्षित दिखता है.
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सेवाश्रम सिगरा में की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. वहीं सीएम योगी ने में 100 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण भी किया. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदु समाज से किया एकजुटता का आह्वान किया.
यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से भड़के AMU के छात्र, ज्ञापन देकर की फांसी की मांग