Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बाराबंकी, रायबरेली और बांदा लोकसभा सीटों के लिए जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम योगी के निशाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है. वहीं कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि राहुल भले ही वोट रायबरेली से मांगते हैं मगर उन्हें समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है. 


उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं. कांग्रेस को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि गाय हमारी माता है, अगर इसे काटोगे तो दो-दो हाथ तय है. उन्होंने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है. 


बाराबंकी में गरजे सीएम योगी
बाराबंकी के हैदरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा का इतिहास घोटालों का रहा है. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना चेहरा और जाति देखे सबको विकास की योजनाओं से लाभान्वित किया गया. सीएम योगी सोमवार को यहां हैदरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी राजरानी रावत के लिए जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले. 


रायबरेली के सरेनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा में भारत के जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान का मंत्री उस घटना का समर्थन कर रहा था. वह मंत्री आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बयानबाजी करता है. आखिर राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं. वे रहेंगे हिंदुस्तान में, वोट मांगेंगे रायबरेली से और समर्थन मिल रहा है पाकिस्तान से. सीएम ने विश्वास जताया कि जिसका समर्थन पाकिस्तान कर रहा है, रायबरेली उसका समर्थन नहीं करेगी. 


'80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा फ्री में राशन'
बांदा लोकसभा सीट के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में 80 करोड़ जरूरतमंदों को फ्री में राशन दिया जा रहा है वहीं आज एक समाचार पत्र में छपा है कि पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है. वहां दंगे हो रहे हैं. उन्होंने कहा पाकिस्तान का राग अलापने वालों को वहां चले जाना चाहिए. वह वहां भीख मांगे और भूखे मरे. भारत पर बोझ न बनें क्योंकि ये लोग भारत की प्रगति के बैरियर बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता पर सिर्फ दो लोग को आपत्ति है. इसमें राजद्रोही और पाकिस्तान के समर्थक शामिल है जबकि पूरा हिंदुस्तान मोदीमय हो चुका है.


ये भी पढ़ें: चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बीच अफजाल अंसारी ने बताई आगे की रणनीति, जानें क्या कहा