CM Yogi Alwar Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बुधवार को राजस्थान के अलवर जिले में जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत में रोड पर बुलडोजरों की लाइन लग गई. सीएम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में कोई किसी व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता, किसी गरीब कमजोर, किसी दलित की जमीन पर या किसी अन्य संपदा पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है. अगर ऐसा कोई करता है तो उसे बुलडोजर मौन कर देगा. सीएम योगी ने राजस्थान में कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की मजाल नहीं कि वे अपराध करने के बारे में सोच सकें. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी.  


'बीजेपी सरकार बनी तो अपराधियों पर होगी कार्रवाई'


सीएम योगी ने तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालक नाथ के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. बुलडोजर बाबा के नाम से फेमस सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए राजस्थान में बुलडोजरों की लाइन लगी हुई थी. बुलडोजर से ही उन पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. जो कि अपने आप में स्वागत का एक अलग तरीका है. 


राजस्थान सरकार पर साधा निशाना


अक्सर नेताओं के स्वागत के लिए वाहनों का काफिला चलता है, लेकिन सीएम योगी के स्वागत के लिए बुलडोजर की लाइन लगी थी. जनसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये तुष्टिकरण का खेल कब तक चलेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं वहीं दूसरी तरफ आप संतों के घरों पर बुलडोजर चलाते हैं.


उन्होंने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहन बेटिया सुरक्षित नहीं है. यहां कोई गुंडा आकर व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा कर लेता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य है, लेकिन किसी गुंडे अपराधी की हिम्मत नहीं कि अपना सिर उठा सके. अगर कोई ऐसा करता है तो बुलडोजर उसपर एक्शन लेता है.


ये भी पढ़ें: CM Yogi On Hamas: '...इलाज बजरंगबली की गदा ही है', इजरायल-हमास जंग पर बोले सीएम योगी