Unnao News: आज उन्नाव में जनसभा को संबोधित करेंगे CM योगी, सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम
Unnao News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उन्नाव में जनसभा को संबोधइत करेंगे. इस दौरान वह 24 करोड़ की विकास की योजनाओं का शिलान्यास और 55 करोड़ की योजना का लोकार्पण करेंगे.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सगौली गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 24 करोड़ की विकास की योजनाओं का शिलान्यास और 55 करोड़ की योजना का लोकार्पण कर उन्नाव की जनता को समर्पित करेंगे.
मुख्यमंत्री की जनसभा में 50,000 से अधिक की भीड़ जुटाए जाने की कवायद भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा 6 लेयर में की गई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने जनसभा स्थल पर डेरा डाल दिया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन 2022 में खुद जुट गए है. जिलों का दौरा कर पार्टी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उन्नाव में करीब 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है.
6 जोन में बांटा गया सुरक्षा घेरा
डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा और अधिकारियों को ब्लॉकवार ड्यूटी लगाई है. वहीं एसपी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को 6 जोन में बांटा है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं पूर्व विधायक अनिल सिंह ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए 55 हजार से अधिक की भीड़ जुटाई जा रही है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी 24 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 55 करोड़ की विकास की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. जनसभा स्थल पर सरकारी विभागों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटर प्रूफ तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?
Chhattisgarh Congress Crisis: अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी शुरू हुआ विवाद, दिल्ली पहुंचने लगे विधायक