CM Yogi Agra Visit: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आगरा पहुंच रहे हैं CM योगी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आगरा के बटेश्वर आएंगे. 1:35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री योगी देहरादून रवाना होंगे.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (सोमवार) आगरा के बटेश्वर आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर खेरिया एयरपोर्ट से 11:50 बजे उड़ान भरेगा. 12:10 बजे बटेश्वर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. 12:15 से 1:00 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बटेश्वर धाम से आगरा ताजमहल, लाल किला और मथुरा वृंदावन के लिए हवाई सफर का शुभारंभ होगा. हेलीकॉप्टर में पहली बार राधा कृष्ण के स्वरूप उड़ान भरेंगे. हवाई सफर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही है.
आगरा के बटेश्वर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 105 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. 1:35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की है जयंती
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बटेश्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे. रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह भारत की गुरुकल परंपरा से आया है. गुरुकुल परंपरा में शिष्य को सत्य बोलने और धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी जाती है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे. मुख्यमंत्री ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय के बाद अनंत संभावनाएं इंतजार में हैं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को दुनिया के कल्याण की दिशा तय करनी है. आदित्यनाथ ने आगे कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को 'केवल डिग्री बांटने का केंद्र' बनकर नहीं रह जाना चाहिए.
UP News: 'मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक', अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप