UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे वाराणसी का दौरा, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने आज देर शाम सीएम योगी वाराणसी दौरे पर रहेंगे.
CM Yogi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी का दौरा 23 सितंबर को प्रस्तावित है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस वाराणसी दौरे से पहले आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी का दौरा कर पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहेंगे. यूपी सीएम का यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के 23 सितंबर को वाराणसी आगमन से पहले बेहद अहम माना जा रहा है. आज देर शाम सीएम योगी वाराणसी पहुंचेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के 23 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा आज शाम वह भगवान वाराणसी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन कर सकते हैं. आज उनके वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है.
आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
सूचना विभाग की ओर से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार आज शाम सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर होंगे. वाराणसी आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों गंजारी और करसेड़ा ग्राम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद पहले की ही तरह उनके कार्यक्रम में भगवान वाराणसी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन को शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी आज एक बार फिर से भगवान वाराणसी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा सीएम योगी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा
23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर होंगे. इस दौरे पर वह वाराणसी को तकरीबन 1000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें अटल आवासीय विद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. पीएम के वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है, ऐसे में आज देर शाम यूपी सीएम योगी उन्ही तैयारियों को परखने के लिए वाराणसी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Kaushambi Triple Murder Case: कौशांबी मर्डर केस के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, कहा- 'CM योगी से करूंगा बात'