Flood in Uttar Pradesh: पूर्वी यूपी में बाढ़ का असर देखा जा रहा है. यूपी के इस हिस्से में बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच सीएम योगी आज महाराजगंज (Maharajganj) और सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद योगी राहत शिविर का दौरा भी करेंगे.
इसके अलावा सीएम बाढ़-पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण करेंगे और मीडिया से संवाद करेंगे. गौरतलब है कि योगी लगातार प्रदेश में बाढ़ प्रभावित छेत्रों का दौरा कर रहे हैं. योगी शुक्रवार को गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के दौरे थे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
- आज सुबह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे
- सुबह 10 बजे बाढ़ राहत केंद्र का करेंगे दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे
- सुबह 10:45 बजे सिद्धार्थनगर में मीडिया प्रेस ब्रीफिंग करेंगे
- सुबह 10:45 बजे बाढ़ राहत केंद्र का करेंगे दौरा।
- सुबह 10:55 बजे सिद्धार्थनगर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
- सुबह 11 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे
- दोपहर 12 बजे राहत सामग्री का वितरण और प्रेस से संवाद करेंगे
- दोपहर 12:10 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
- दोपहर 12:30 बजे सिद्धार्थ नगर से महाराजगंज के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
- दोपहर 12:40 बजे महराजगंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
- दोपहर 1:20 बजे महराजगंज में प्रेस ब्रीफिंग करेंगे
ये भी पढ़ें: