Flood in UP: बाढ़ से बेहाल जालौन और हमीरपुर, हवाई सर्वे करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित जालौन और हमीरपुर का दौरा करेंगे. योगी बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
Flood in UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. योगी आज बुंदेलखंड के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. योगी आज बाढ़ ग्रस्त जालौन और हमीरपुर जिले का हवाई सर्वे करेंगे. इसके अलावा योगी राहत सामग्री का वितरण और समीक्षा बैठक भी करेंगे.
बता दें कि यमुना और बेतवा दोनों नदी उफान पर चल रही हैं जिसकी वजह से जालौन और हमीरपुर में बाढ़ कि स्थति बनी हुई है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम 4 बजे सीएम का हेलिकॉप्टर जालौन के जगमन्नपुर हेलीपैड पहुंचेगा. जालौन आने के बाद वो बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण कर राहत सामग्री बाटेंगे. जनप्रतिनिधियों व जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
ओरैया और इटावा का हवाई सर्वे
इससे पहले योगी ने सोमवार को औरैया और इटावा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. उन्होंने प्रभावितों के बीच राहत सामग्री वितरित की.
सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ एवं आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले में आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा सभी प्रभावित को हर सम्भव राहत व मदद उपलब्ध करायी जाएगी.
ये भी पढ़ें: