(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Yogi kanya Pujan: गोरखनाथ मंदिर में आज कन्या पूजन करेंगे सीएम योगी, श्री राम जन्मोत्सव में भी होंगे शामिल
Ramnavmi 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन करने के साथ ही गोरखनाथ मंदिर में श्री रामजन्मोत्सव पर भी हिस्सा लेंगे.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को कन्या पूजन करेंगे. वह गोरखनाथ मंदिर में श्री रामजन्मोत्सव पर भी हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि, रविवार को सुबह 11 बजे रामनवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करेंगे. वहीं कन्या पूजन के अलावा सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में ओपन थिएटर में श्री राम जन्मोत्सव में शामिल होंगे.
इससे पहले जनता को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी आदित्नयाथ ने ट्वीट कर कहा- 'सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय जय श्री राम!'
अष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने किया हवन
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी सुबह 8 बजे गोरक्षपीठ में जनता दर्शन का कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावा वह सुबह 10 पीएचसी जंगल कौड़िया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ करेंगे.
वहीं शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अष्टमी तिथि के मौके पर हवन किया था. इस बाबत सीएम ने एक ट्वीट में कहा-आज 'वासंतिक नवरात्र' की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का पूजन किया, तदोपरांत हवन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की. माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे.
यह भी पढ़ें: