UP News: नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, शहर को मिलेगी करोड़ों रुपये की सौगात
Gorakhpur News: यूपी के सीएम दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचेंगे. जिस दौरान वह गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देंगे. जानकारी के अनुसार गोरखपुर को 233.20 करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र के पहले दिन 15 अक्टूबर को गोरखपुर को 233.20 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.
नगर निगम रविवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 11 बजे से शुरु होगा. जानकारी के अनुसार शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी के हाथों महानगर क्षेत्र को सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसे बुनियादी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. इसके साथ ही कूड़े से चारकोल बनाने की परियोजना को भी गति मिलेगी. इसके लिए एनटीपीसी ने पहल की है.
गोरखपुर में लगेगा चारकोल प्लांट
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा. चारकोल बनाने के लिए कूड़ा की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी.
परियोजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री योगी के समक्ष हो चुका है. एनटीपीसी और नगर निगम के अधिकारी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे. नगर निगम के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के परिसर में पहुंचेंगे. वह यहां बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे.
ज्ञान डेयरी के प्लांट का लोकार्पण
गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर तीन बजे गीडा के सेक्टर 26 में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ज्ञान डेयरी) के प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना में 113.80 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इससे 300 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और 1500 लोगों के लिए परोक्ष रोजगार सृजित हुआ है. इस डेयरी प्लांट की स्थापना भूखण्ड प्राप्त करने के 15 माह के भीतर हुआ है. इस प्लांट में प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध की खपत होगी, जिसमें से 3 लाख लीटर दूध की पैकेजिंग होगी और 2 लाख लीटर दूध का उपयोग अन्य दुग्ध उत्पादों के लिए किया जाएगा. दूध आपूर्ति प्राप्त करने के लिए ज्ञान डेयरी गोरखपुर-बस्ती मंडल में 5000 कलेक्शन सेंटर खोलेगी. डेयरी की इस परियोजना से पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी.