सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, ये अधिकारी रहेंगे मौजूद
CM Yogi Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ स्वतंत्र दिवस और आने वाले त्योहारों को लेकर आज कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में वह अधिकारियों को ये खास निर्देश दे सकते हैं.
Independence Day Preparation 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 7 बजे अपने आवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने वाले हैं. इस महीने में आगामी दिनों में पड़ने वाले पर्व, त्योहारों को लेकर के सीएम योगी बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देने वाले हैं. आने वाले दिनों में शिवरात्रि , नाग पंचमी, 15 अगस्त ,रक्षाबंधन जैसे त्योहारों को लेकर सीएम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर बेहतर तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश देने वाले हैं.
इस बैठक में कानून व्यवस्था के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ नियंत्रण को लेकर के भी अधिकारियों के कामों की समीक्षा करेंगे. उत्तर प्रदेश में इस वक्त कई जिलों में बाढ़ है. सीएम आज की बैठक में बाढ़ नियंत्रण के साथ बाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक सुविधाएं को शत प्रतिशत पहुंचने को लेकर भी समीक्षा करने वाले हैं.
15 अगस्त को लकर सीएम योगी देंगे निर्देश
सीएम योगी आज की बैठक में 15 अगस्त को देखते हुए यूपी में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश देने के साथ केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम की भी आज की बैठक में समीक्षा करने वाले हैं. हर घर तिरंगा अभियान को कैसे सफल बनाया जाए इसको लेकर सीएम आज अधिकारियों को निर्देश देने वाले हैं.
बैठक में ये लोग होंगे शामिल
आज की इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल,अपर मुख्य सचिव गृह लिए दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार , एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश, सभी कमिश्नरेट के सीपी, सभी जोन के एडीजी, सभी रेंज की आईजी सभी जिलों के कप्तान, सभी मंडलों के आयुक्त.
सभी जिलों के कलेक्टर, समेत सभी सीडीओ, सभी नगर आयुक्त , सभी अपर निदेशक स्वास्थ्य, सभी जिलों के सीएमओ मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही आबकारी विभाग, पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग के अफसरों के साथ अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Ganga River Water Level: गाजीपुर में तेजी से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी