UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (25 जून) नोएडा दौरे पर आ रहे हैं. नोएडावासियों को पर्थला फ्लाईओवर का तोहफा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी करेंगे. नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाएं करीब 1720 करोड़ रुपये की हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. यात्रियों से अपील की गई है कि बाहर निकलने से पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की एडवायजरी पढ़ लें. गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी के मुताबिक 10 रास्तों पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को ट्रैफिक संबंधित दिक्कत होने पर 9971009001 फोन नंबर से मदद भी ली जा सकती है. इमरजेंसी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू नहीं रहेगी. 


नोएडा में इन रास्तों पर बैन


1- सिटी सेन्टर अण्डरपास सेक्टर 39 से विन्ध्याचल मार्ग पर सेक्टर 12, 22 चौक से मैट्रो अस्पताल चौक तक दोनों ओर ट्रैफिक बैन रहेगी. 


2- सैक्टर 12, 22, 56 तिराहा से एमपी-01 मार्ग होकर रजनीगंधा चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन बैन रहेगा.


3- सैक्टर 31 और 25 चौक से सैक्टर 8, 10, 11,12 चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.  
4- सैक्टर 33, 53 तिराहा से सैक्टर 33 तिराहा तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.  


5- सैक्टर 54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बैन रहेगी. 


ग्रेटर नोएडा के ये मार्ग रहेंगे बंद


1- पुस्ता तिराहा से सुपरटेक/ओमीक्रोन गोलचक्कर तक मार्ग पर दोनों ओर अल्प समय के लिए ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगी.


2- सुपरटेक/ओमीक्रोन गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर तक मार्ग पर दोनों ओर ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए रोकी जाएगी.


3- सिरसा गोलचक्कर से रामपुर-फतेहपुर तिराहा से एडवर्ब कम्पनी तक मार्ग पर दोनों ओर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. 


एक्सप्रेसवे और एलीवेटेड रोड पर भी ट्रैफिक बैन


1- एलीवेटेड मार्ग पर वीआईपी मूवमेन्ट के समय कुछ समय के लिए दोनों ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. 


2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए दोनों ओर आवागमन बैन-डायवर्ट किया जा सकता है.


Keshav Prasad Maurya Meerut Visit: पश्चिमी यूपी से BJP का मिशन 2024 साधने मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है प्लान