Lucknow Armed Forces Mahotsav: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित सूर्या खेल परिसर में तीन दिवसीय सशस्त्र स्थल बल महोत्सव मंगलवार (3 सितंबर) से लगने जा रहा है. यह महोत्सव 3 सितंबर से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगा. इसका उद्घाटन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान लोग थल सेना, नौसेना और वायु सेवा के नवीनतम हथियार प्रणालियों और उपकरणों को जान और देख सकेंगे. लोगों को जानने सुनने के लिए यहां प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां लोग सेना के रोमांच से रूबरू हो सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक यह महोत्सव 3 सितंबर से 5 सितंबर तक रोजाना सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा. इस दौरान सशस्त्र बलों की शक्ति को यहां प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें हेलीकॉप्टरों, माइक्रो लाइट फ्लाइंग, पैरामोटर्स, लड़ाकू विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ ही घोड़ों और मोटरसाइकिल का प्रदर्शन भी होगा. इसके साथ यहां पैरा जंप और विशेष बलों के कई रोमांचक कर्तब भी पेश किए जाएंगे.
ड्रोन की मदद से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का किया जाएगा प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस महोत्सव में कॉम्बैट डिस्प्ले भी रहेगा, जिसमें भारतीय सेना में इस्तेमाल हो रहे अत्याधुनिक ड्रोन की मदद से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही जांबाज अपने रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान यहां आने वाले लोग दर्शक टैंक, इन्फेंट्री के हथियार और तोपखाने की बंदूकें भी देख सकेंगे. वहीं नेवी के बैंड मनमोहक धुनों से सभी का दिल भी जीतेंगे.
ये भी देख सकेंगे लोग
यहां आने वाले लोग कई चीज देख सकेंगे जिसमें हॉर्स और डॉग शो, मोटरसाइकिल डिस्प्ले, कॉम्बैट डिस्प्ले, पैरा जंप, एयर वॉरियर ड्रिल, नेवल बैंड डिस्प्ले, हथियारों की प्रदर्शनी, चिनूक, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर.
लखनऊ में कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सशस्त्र स्थल बल महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएम योगी इसका उद्घाटन करेंगे. लगने जा रहे प्रदर्शनी की वजह से लोग सेना के बारे में जान सकेंगे. साथ ही वह सेना की तरफ से कई प्रकार के कर्तब पेश किए जाएंगे, जिसके जरिए लोग सेना के विरता को देख सकेंगे और उनको जुड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के 2 ताकतवर अफसरों का यूपी-उत्तराखंड से है खास कनेक्शन, इनके लिए दे चुकी हैं धरना