कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को लेकर बुलाई गई मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे. असम में विधानसभा चुनाव के कारण योगी वहां प्रचार कर रहे हैं.
![कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह CM Yogi Adityanath will not attend CMs meeting with PM Modi today कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19211708/yogiadityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा होगी. इस अहम बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को शामिल होना था, लेकिन असम में चुनाव प्रचार के कारण वो मौजूद नहीं रहेंगे.
दरअसल, असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी असम में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. योगी ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि वो असम के होजाई, कालाइगांव और रंगिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "असम के प्रिय भाइयों एवं बहनों, आज मुझे सनातन आस्था को नई ऊर्जा और दिशा देने वाली मां कामाख्या की पावन भूमि असम में आप सभी के मध्य आने का सौभाग्य मिल रहा है. होजाई, कालाइ गांव और रंगिया में जनसभाओं के माध्यम से आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा."
असम के प्रिय भाइयों एवं बहनों,
आज मुझे सनातन आस्था को नई ऊर्जा और दिशा देने वाली माँ कामाख्या की पावन भूमि असम में आप सभी के मध्य आने का सौभाग्य मिल रहा है। होजाई, कालाइगाँव और रंगिया में जनसभाओं के माध्यम से आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2021
बता दें की पीएम मोदी की बैठक में सीएम की जगह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
Ram Swaroop Sharma Death: हिमाचल के मंडी से BJP सांसद रामस्वरूप की दिल्ली में मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट
बिहार: पीएचईडी मंत्री ने दी सफाई, कहा- जांच दल में शामिल नहीं बेटा, साजिश के तहत ली गयी फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)