Jewar International Airport: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सूबे में सियासी हलचल और भी तेज होती जा रही है. वहीं पूर्वांचल के बाद एक बार फिर पश्चिमी यूपी में सियासी फोकस शिफ्ट होने जा रहा है. आज से दो दिन बाद यानि 25 नवंबर को पीएम मोदी गौतमबुद्ध नगर के जेवर में एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. उसी की तैयारी देखने के लिए आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर पहुंच रहे हैं.


सीएम योगी आज लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जेवर पहुंच रहे हैं. सीएम यहां तैयारियों की समीक्षा करेंगे, उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अगर किसी तरह कोई कमी हुई तो उससे जुड़े दिशा-निर्देश देंगे, ताकि 25 नवंबर का कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित हो. 
 
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां बहुत बड़ी जगह पर मंच तैयार किया जा रहा है. उसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर दूर तक बैठे लोगों के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी के आने से पहले अधिकारी सारी तैयारियों को तेजी से पूरा करने में जुटे हैं. 
 
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
25 नवंबर को इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत राज्य सरकार के मंत्री और अन्य दिग्गज नेता मौजूद होंगे. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया जा रहा है. शिलान्यास वाले दिन करीब चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी 
और भारी तादाद में अर्धसैनिक बलों को भी लगाया जाएगा. 
 
होगा 3 लेयर सुरक्षा घेरा
जमीन से लेकर आसमान तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस की नजर होगी. पार्किंग से लेकर भूमि पूजन वाली जगह तक तीन लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. एसपीजी ने जो निर्देश दिए हैं उसके मुताबिक, पूरे इलाके में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.  


जेवर एयरपोर्ट है सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट 
जेवर में बन रहा ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहित की गई है. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2023-2024 से तक पूरा कर लिया जाएगा. इस एयरपोर्ट को लेकर लोग इसलिए बरसों से उम्मीद लगाए बैठे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने के साथ ही. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरक्की में इसका अहम योगदान होगा.


ये भी पढ़ें


Jewar Film City: जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी की सभी अचड़नें खत्म, अब आई है ये खबर


Rajasthan News: वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा आज से, पार्टी के भीतर अपनी ताकत दिखाने और समर्थकों को एकजुट करने की कोशिश