CM Yogi Adityanath Greater Noida Visit: दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में 22 सितंबर को सुबह 10:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सम्राट मिहिर भोज (Samrat Mihir Bhoj) की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. लेकिन, जिस तरह से प्रयागराज (Prayagraj) में महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है उसको लेकर आयोजक भी चिंतित हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के लिए समय ना दे पाएं. इस बीच आयोजकों का कहना है कि अभी तक उनके पास कार्यक्रम स्थगित होने की कोई सूचना नहीं है इसलिए तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं. उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचकर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर हजारों की संख्या में मौजूद गुर्जर समाज और राजपूत समाज को संबोधित करेंगे.
की जा रही हैं तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे दादरी इलाके को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है, साथ ही सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर भव्य तैयारी की गई है. पूरे प्रांगण में बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं, साथ ही मंच और पंडाल को भगवा रंग में रंग दिया गया है.
लगाया गया है वाटर प्रूफ पंडाल
गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है ताकि अगर बारिश भी हो तो कार्यक्रम में किसी तरह का कोई अवरोध उत्पन्न ना होने पाए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिनके बैठने और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है.
प्रेरणा स्रोत साबित होगा कार्यक्रम
आयोजकों की मानें तो ये कार्यक्रम पूरे गुर्जर समाज और राजपूत समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित होगा क्योंकि इस कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होंगे. राजपूत समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे क्योंकि गुर्जर समाज और राजपूत समाज सम्राट मिहिर भोज के ही वंशज हैं.
सता रहा है इस बात का डर
आयोजकों का कहना है कि प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की वजह से मुख्यमंत्री का अचानक दौरा प्रयागराज के लिए लग गया है, जिसकी वजह से थोड़ा चिंतित हैं कहीं. उनका कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री समय ना निकाल पाएं. लेकिन, अभी तक सीएम के कार्यालय से कार्यक्रम में कोई बदलाव की सूचना नहीं मिली है. इसलिए पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचेंगे और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित भी करेंगे.
गुर्जर और राजपूत समाज में कोई विवाद नहीं
आयोजकों की मानें तो मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी. फिर चाहे वो सुरक्षा व्यवस्था हो या फिर आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियां. इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर विद्या सभा कर रही है. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम हो इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उनका कार्यक्रम 22 सितंबर को होना निश्चित हुआ था. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज और राजपूत समाज में कोई विवाद नहीं है दोनों समाज सम्राट मिहिर भोज के ही वंशज हैं.
ये भी पढ़ें: