अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां अब और तेज हो गई हैं. सुबह से शाम ही नहीं बल्कि रात में भी पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर काम चल रहा है. रात लगभग 12:00 बजे के आसपास जब सड़के सूनी हो गई, उस दौरान भी काम लगातार चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. जिस रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरना है, उस पूरे रास्ते की भी बैरेकेडिंग की जा रही है।


अभी तक पूरे शहर में तकरीबन 68 चेकप्वाइंट बनाए गए हैं और सभी जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिससे सुरक्षा में कहीं कोई कमी ना रहने पाए। अयोध्या में सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी लॉ एंड आर्डर अयोध्या आ रहे हैं जहां अधिकारियों के साथ सारी तैयारियों को लेकर मीटिंग करेंगे।


उधर, भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 अगस्त को अयोध्या आएंगे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने दूसरी बार अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ये सुनिश्चित करेंगे कि शिलान्यास का कार्यक्रम भव्यता और शुचिता के साथ संपन्न हो.


बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया था. इस दौरान सीएम योगी ने भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया था. सीएम योगी ने इस दौरान भूमि पूजन के लिए समतल की गई जमीन के बाद राम मंदिर का नक्शा भी देखा था. इसके बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए और बाद में हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए थे.