UP News: अयोध्या में प्रवेश के साथ ही राम भक्तों को भारतरत्न सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे. जो वीणा लता मंगेशकर स्मृति चौराहे पर स्थापित की गई है उस पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं. एक माह में 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई करीब 12 मीटर यानि 40 फिट है, जबकि चौड़ाई 10 फिट है. वीणा का वजन 14 टन है. यह स्मृति, स्वर कोकिला के 28 सितंबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा और समर्पण होगा.


तीन दिन में पहुंचा है अयोध्या
अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है. जिसके निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. दिल्ली से बनकर आई वीणा भी बुधवार को लगा दी गई है. यहां लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से स्वर कोकिला द्वारा गाए गए श्री राम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देती रहेगी. इसका डिजाइन राम सुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और इसे नोएडा से अयोध्या पहुंचने में तीन दिन लगे हैं.


ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी पर कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर की यह मांग


28 सितंबर को सीएम आएंगे अयोध्या
लगभग 8 करोड़ से बनने वाले लता स्मृति चौराहा लता मंगेशकर के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा होगा. सूत्रों की माने तो खुद मुख्यमंत्री योगी इसका उद्घाटन कर सकते है. इसके लिए सीएम 28 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. इस स्मृति चौक के लिए वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसके जरिए डिजाइन का चयन और उसका प्रेजेंटेशन हुआ था. अब निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. यहां से भारतरत्न से विभूषित लता मंगेशकर द्वारा गाए गए भजन और रामधुन वीणा के स्वर के साथ लोगों को सुनाई देगी. यह अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण भी होगा.


70 लोगों ने मिलकर एक महीने में बनाया वीणा
वीणा को बनाने वाले वाले अनिल राम सुतार बताया कि बहुत बड़ा चैलेंज था. विडा पूरा कासे की बनाई गई है. ढलाई का प्रोसेस सब कुछ देखते हुए रात दिन करके हम लोगों ने इस पर काम किया है. जिसके बाद यह एक महीने में तैयार हुआ है. इस पर 70 लोग काम कर रहे थे. मोल्डिंग करने से लेकर सांचे ढालने तक बहुत ही लंबा प्रोसेस होता है. फिर भी हमने रात दिन करके इसे तैयार किया है. यह 40 फीट लंबी विडा है. इसका वजन 14 टन है.


UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर