Varanasi News: फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहें हैं. कार्यक्रम को लेकर पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी और प्रशासन के बीच बैठक भी लगातार जारी है. इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल का भी दर्शन पूजन करेंगे.


मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3:00 के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारीयों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेक परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर उनके जन्मस्थली पर पहुंचेंगे और वहां पर 25 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. 


सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशी पहुंचने के बाद संत रविदास जन्म स्थली सिरगोवर्धन  जाएंगे. इसके अलावा निर्माणाधीन रोपवे,  सिगरा स्टेडियम और प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी में होने वाली जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. एक बड़ी सौगात के रूप में अमूल प्लांट भी वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के लोगों को सौंपा जाना है. 14 फरवरी के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के अमूल प्लांट पहुंचकर वहां की तैयारीयों को देखेंगे.


काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल का लेंगे आशीर्वाद
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दो दिवसीय काशी द्वारा बेहद व्यस्त रहने वाला है. सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ वह बैठक भी कर सकते हैं. इसके अलावा आज देर रात सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन अमूल प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय काशी दौर में भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और काशी कोतवाल का भी आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. इसके बाद अगले दिन 14 फरवरी को वह अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा को चुनौती नहीं दे रही बीजेपी! जयंत चौधरी के साथ आने के बाद भी नहीं भर रही दम, जानें क्यों?