अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM योगी ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'
CM Yogi Adityanath ने अपनी पोस्ट में वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखी कि 'स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं.'
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज बुधवार (25 दिसंबर) को 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है. सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया और कहा कि वो हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे.
सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और लिखा- 'जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है'
जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2024
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम… pic.twitter.com/qRYbRbhcTQ
सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखी कि 'स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं.' वहीं दूसरी तरफ़ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि अटल जी का जीवन हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. राष्ट्र के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- 'नाम अटल है, काम अटल है, राष्ट्रशक्ति पर विश्वास अटल है, धर्म अटल है, धैर्य अटल है, राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है.' आज, जब हम भारत के महानतम नेताओं में से एक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मना रहे हैं, यह अवसर उनके अद्वितीय व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करने का है.
नाम अटल है, काम अटल है, राष्ट्रशक्ति पर विश्वास अटल है,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 25, 2024
धर्म अटल है, धैर्य अटल है, राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है।
आज, जब हम भारत के महानतम नेताओं में से एक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं… pic.twitter.com/923V3N1nZc
संविधान एवं लोकतंत्र की गरिमा तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका समर्पण सदैव अटल रहा है. उनकी हर पहल, चाहे वह परमाणु परीक्षण हो, कारगिल में साहसिक नेतृत्व हो, या शांति स्थापित करने के लिए लाहौर बस यात्रा का ऐतिहासिक कदम— हमेशा राष्ट्रहित में अडिग और अटल रही. अटल जी की कविताएं, जैसे "हार नहीं मानूंगा," उनके अटल विश्वास और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर चुनौती में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
उनकी यह जयंती हमें उनकी विरासत को आत्मसात करने एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी. ऐसे महान राष्ट्रनेता, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारतरत्न' अटल विहारी बाजपेयी जी को उनकी शताब्दी जन्म जयंती पर कोटिशः नमन.'
'लूट के अड्डे बना दिए थाने और तहसील', यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ संजीव बालियान ने खोला मोर्चा