लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की माताओं-बहनों को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मान देकर हम उनको न्याय दिला पाएंगे. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली के मौके पर हम सभी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं.


"ओलंपिक खिलाड़ियों का खर्चा उठाएगी सरकार"
टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली प्रियंका गोस्वामी की मांग पर सीएम ने कहा कि ओलंपिक में जो भी मेडल लेकर आता है हमारी सरकार उसको 6 करोड़ की धनराशि देती है. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले को भी सरकार धनराशि देती है. साथ ही इस ओलंपिक में जाने के लिये सारे खर्च का वहन सरकार करने जा रही है.





सीएम योगी ने कहा, ''ग्रामीण इलाकों में बेटे और बेटियों मैं फर्क किया जाता था. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तब मुझे झांसी के स्कूल जाने का निरीक्षण करने का मौका मिला. तब देखा स्कूल की हालत खराब थी. स्कूलों को ठीक करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प चलाया गया. आज प्रदेश में 93000 प्राइमरी स्कूल इस कायाकल्प के तहत ठीक किये गए हैं.''


यूपी पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती- सीएम
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओ की भर्ती हुई है. तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया है. इस बार बजट में कुपोषण योजना को जोड़ा गया है. योजना के तहत कुपोषित परिवार को इलाज के लिए धनराशि एवं अगर उसके पास ज्यादा है तो एक गाय और 900 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को हटाने की अटकलें तेज, जानें- सीएम की रेस में कौन हैं आगे?


अखिलेश यादव का आरोप- अंग्रेजों की तरह देश में 'कंपनी शासन' थोपना चाहती है बीजेपी