लखनऊ. आज विश्व रक्तदाता दिवस है. हर साल ये खास दिन 14 जून को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप मे घोषित किया गया है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं. योगी ने रक्तदान को महादान भी बताया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सभी प्रदेशवासियों को 'विश्व रक्तदाता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता का अप्रतिम सेवक है. आइए, आज समाज में रक्तदान के विषय में फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर मानव के अमूल्य जीवन की रक्षा में अपना योगदान दें."
2004 में हुई शुरुआत
दुनियाभर में रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ही 2004 में विश्व रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही इसी दिन ब्लड ग्रुप के बारे में दुनिया को जानकारी देने वाले मशहूर साइंटिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म भी हुआ था. कार्ल लैंडस्टाईन को इस खोज के लिए साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: