Tokyo Paralympics 2020: नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता, सीएम योगी ने दी बधाई
Tokyo Paralympics 2020: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतक इतिहास रच दिया. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है.
Tokyo Paralympics 2020: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नोएडा के डीएम सुहास एल वाई (Suhas LY) को टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सुहास एल वाई ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत की खेल प्रतिभा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.
आज टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
आपको अनन्त शुभकामनाएं।
जय हिंद!
शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि, टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत शानदार शुरुआत दिलाई है. वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास आज बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. हालांकि इस हार के बावजूद भी उन्होंने भारत के लिए इन पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है.
इस से पहले कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने आसान जीत हासिल की थीं. सुहास ने सेमीफाइनल में डोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया. सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपना नाम किया. दूसरे सेट में सेतियावान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सुहास दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें.
UP Election: मिशन यूपी के लिए बीजेपी आज से करेगी प्रबुद्ध सम्मेलन, काशी में सीएम योगी संभालेंगे कमान