CM Yogi Adityanath in Gorakhnath Mandir: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में की देवी की पूजा अर्चना
CM Yogi Adityanath in Gorakhnath Mandir: नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की.

CM Yogi Adityanath in Gorakhnath Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि देवी मां विश्व जगत में सबका कल्याण करें. बता दें कि, आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गये हैं. मुख्यमंत्री हर बार की तरह गोरखपुर में ही रहकर देवी की पूजा अर्चना करते हैं.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
यही नहीं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, शक्ति व विजय की प्रतीक, जगत जननी मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की कृपा हम सभी पर बनी रहे. मां के आशीर्वाद से सभी में सृजनशीलता का संचार हो तथा सबका जीवन सुखमय बने.
शक्ति व विजय की प्रतीक, जगत जननी माँ भगवती के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की कृपा हम सभी पर बनी रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2021
मॉं के आशीर्वाद से सभी में सृजनशीलता का संचार हो तथा सबका जीवन सुखमय बने।
जय देवी माँ! pic.twitter.com/ZmgN2NSI55
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन @Gorakhnathmndr परिसर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में परम्परागत रूप से आज वैदिक मन्त्रों के बीच कलश स्थापना की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2021
देवी माँ विश्व जगत में सबका का कल्याण करें। pic.twitter.com/m0HfZ8l2R7
नौ दिन के उपवास पर मुख्यमंत्री
गुरुवार की शाम मंत्रोच्चार के बीच मां भगवती की उपासना के लिए कलश स्थापना की. दो घंटे तक चले अनुष्ठान में प्रथम देवी मां शैलपुत्री की आराधना, आरती और क्षमा प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री शारदीय नवरात्रि में हमेशा की तरह इस बार भी नौ दिन के उपवास पर हैं.
ये भी पढ़ें.
Manish Gupta Death case: 11 दिन बाद सामने आया CCTV फुटेज, मनीष को टांग कर ले जाते दिखे पुलिसवाले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

