PM Narendra Modi Birthday: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर शुभारंभ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा की गई. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की. इसके बाद वह सीधा वाराणसी के गदौलिया चौराहा पहुंचेंगे. जहां स्वच्छता वालंटियर को अलग-अलग वार्ड के सफाई हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इसके अलावा दशास्वमेध घाट से चितरंजन पार्क तक सफाई अभियान का शुभारंभ भी होगा.


प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया और रुद्राभिषेक के अलावा मंदिर परिसर में लड्डू का भी वितरण किया. इस दौरान मंदिर परिसर में हवन का भी आयोजन किया गया. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में ब्लड डोनेशन कैंप का भी शुभारंभ किया जाएगा. वाराणसी के छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल ग्राउंड में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, वृक्षारोपण योजनाओं का शुभारंभ साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गति प्रदान किया जाएगा.


UP STF के एनकाउंटर्स पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, दिया नया नाम- स्पेशल ठाकुर फोर्स'


2024 लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. ऐसे में काशी वालों का पीएम मोदी से एक भावनात्मक रिश्ता भी माना जाता है. इसलिए विशेष तौर पर 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारी के साथ-साथ काशी वाले भी उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं और जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाते हैं. 17 सितंबर के दिन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और विधायक अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में मौजूद होकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम की शोभा को बढाते नजर आएंगे.