Champawat By Poll Results: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चंपावत विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को बधाई दी है. सीएम धामी ने शुक्रवार को आए नतीजे में कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को बड़े अंतर से हराया है. बता दें कि सीएम योगी चंपावत उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल थे.


योगी ने कहा, यह जीत आपके विकासपरक नेतृत्व को समर्पित


इस जीत के बाद उत्तराखंड के सीएम के लिए बधाइयों का दौर शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने सीएम धामी को जीत की बधाई दी है. उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा, 'देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की हार्दिक बधाई. यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, आपके विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है.' 



पीएम मोदी ने भी जताया धामी पर भरोसा


वहीं, पीएम मोदी ने इस जीत पर कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीएम धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और मेहनत करेंगे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड के ऊर्जावान सीएम पुष्कर धामी को चंपावत में रिकॉर्ड जीत हासिल करने के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे. मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.' 


UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य


उल्लेखनीय कि पुष्कर धामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से हार गए थे. अपनी कुर्सी बचाने के लिए चंपावत सीट पर जीत उनके लिए बेहद जरूरी थी. यहां 31 मई को मतदान कराए गए थे जिस दौरान प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस चुनाव सीएम पु्ष्कर धामी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कहीं पीछे छोड़ दिया. शुक्रवार को हुई मतगणना में उन्होंने 54,121 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. 13वें राउंड की मतगणना तक उन्हें 57268 वोट मिले हैं, जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को केवल 3147 वोटों से संतोष करना पड़ा.


ये भी पढ़ें -


UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें आपके शहर में क्या है आज Fuel की कीमत