लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 अगस्त को राज्य में एक सड़क दुर्घटना में मारी गई प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की याद में 'प्रेरणा स्थल' और एक पुस्तकालय का निर्माण करने की घोषणा की है. सुदीक्षा अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और अपने परिवार से मिलने वापस देश आई थी.


सुदीक्षा दादरी से बुलंदशहर अपने स्कूटी पर अपने चाचा के साथ जा रही थी, तभी कथित तौर पर दो आदमियों द्वारा घेरे जाने के कारण वाहन से गिरने के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में 'दुर्घटना' में सुदीक्षा की मौत के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.


20 लाख की मदद का ऐलान
वहीं मुख्यमंत्री ने सुदीक्षा भाटी के परिवार के सदस्यों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. वह रविवार सुबह अपने आधिकारिक आवास पर उनसे मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिवार को पांच लाख रुपये देगी, जबकि सांसद सुरेंद्र नागर भी पांच लाख रुपये देंगे. बैठक के दौरान परिवार के साथ विधायक तेजपाल नागर और सांसद सुरेंद्र नागर भी मौजूद थे.


हर संभव मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने परिवार और उनकी आय के स्रोतों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि सुदीक्षा भाटी की मृत्यु राष्ट्र के लिए एक क्षति है.


लाइब्रेरी करेगी प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदीक्षा की स्मृति में जो पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा, वह अन्य छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करेगा. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परिवार ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनसे मिलने के बाद वे 'संतुष्ट' थे.


ये भी पढ़ेंः
मुरादाबादः कांग्रेस नेता समेत 5 लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप, मुकदमा दर्ज


मेरठः हस्तिनापुर में पांडव टीले पर मिले प्राचीन मृदभांड और हड्डियों के अवशेष