यूपी: अब ऐप बतायेगा कोरोना टेस्ट सेंटर की जानकारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लॉन्च
कोरोना संक्रमण रोकने के लिये सरकार गंभीर प्रयास कर रही है. इस बीच कोरोना जांच केंद्र की जानकारी के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐप लॉन्च किया है.
![यूपी: अब ऐप बतायेगा कोरोना टेस्ट सेंटर की जानकारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लॉन्च CM Yogi Aditynath launch App to locate covid-19 test center यूपी: अब ऐप बतायेगा कोरोना टेस्ट सेंटर की जानकारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03230801/cmyogi03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण की मुफ्त जांच के लिये एक ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिये कोई भी शख्स यह पता कर सकेगा कि कोरोना टेस्ट सेंटर किस जगह पर स्थित है. इस ऐप का नाम 'मेरा कोविड केंद्र' रखा गया है. इसकी मदद से पांच किलोमीटर की दायरे में टेस्ट सेंटर की जानकारी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने ऐप लॉन्च करते हुये कहा कि ये राज्य सरकार की उनके लिये पहल है, जो कोरोना संबंधी जांच कराना चाहते हैं.
सभी जिलों में मुफ्त कोरोना जांच
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये हर स्तर पर प्रयास कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जांच मुफ्त में होगी, साथ ही निजी लैब में टेस्ट की कीमत भी तय कर दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये राज्य में सबसे ज्यादा जांच की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में दो करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमण की जांच एक बड़ी उपलब्धि है.
कोरोना टेस्ट में यूपी ने बनाया रिकॉर्डकोरोना टेस्ट के मामले में यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. उत्तर प्रदेश दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं. इसका फायदा यह हुआ कि जो भी लोग कोरोना के लक्षण वाले मिले उनकी तत्काल जांच कराई गई और संक्रमण को फैलने से रोका गया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीमें उन्हीं जगह पर गईं जहां कोरोना के मामले पाए गए थे. सरकार की इस रणनीति ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का व्यापक फैलाव रोकने में खासी मदद की. अमित मोहन ने बताया कि अब तक 14 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की पौने पांच लाख टीमें गई हैं और उनका हालचाल लिया है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)