कानपुर, एबीपी गंगा। बिजनौर और बलिया से शुरू हुयी 'गंगा यात्रा' का समागम शुक्रवार को कानपुर में होना है। 'गंगा यात्रा' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आना तय हो गया है जबकि गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने व्यापक तैयारिया कर ली है। गंगा बैराज पर भव्य पंडाल बनाया गया है और दो मंच बनाये गए हैं। एक मंच पर मुख्यमंत्री व उनके मंत्रीगण रहेंगे, जबकि दूसरे मंच पर गंगा यात्रा में शामिल गणमान्य लोग बैठेंगे। मुख्यमंत्री गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की कवायद करेंगे। कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि गंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों के रहने की व्यवस्था कर ली गयी है। गंगा यात्रा का भव्य समागम कानपुर में संपन्न होगा। वहीं डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की जायेगी।
बिजनौर और बलिया से आ रही गंगा यात्रा का 31 जनवरी को गंगा बैराज स्थित निषाद पार्क में समागम होगा। बिजनौर से आ रही यात्रा गुरुवार शाम तक बिठूर पहुंच रही है। यात्रा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत सूबे के कई मंत्री बिठूर पहुंचेंगे।
वाराणसी से बुलाए गये हैं पुरोहित
अटल घाट पर मां गंगा की आरती के लिए वाराणसी से पुरोहित बुलाए गए हैं। गंगा यात्रा समागम में 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्हें गंगा रोजगार का माध्यम कैसे बने, उसे प्रदूषण मुक्त रखने के लिए क्या उपाय अपनाना है, यह समझाया जाएगा। गंगा के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया जाएगा। बिजनौर से आ रही यात्रा का कानपुर प्रवेश पर सबसे पहले बिल्हौर के गांगूपुर गांव के पास स्वागत होगा। वहां कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। यहां से यात्रा उत्तरीपुरा, शिवराजपुर, चौबेपुर व मंधना होते हुए बिठूर पहुंचेगी।
अटल घाट पर महाआरती
घाट पर गंगा आरती और गंगा पूजन होगा। 31 जनवरी को वहां से 44 गंगा यात्री बोट से गंगा बैराज के पास स्थित अटल घाट पहुंचेंगे। बाकी यात्री सड़क मार्ग से आएंगे। दोपहर 12 बजे बैराज पर गंगा आरती होगी। बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। बिठूर के पत्थर घाट, ब्रह्मावर्त घाट व शुक्लागंज के घाटों को सजाया जा रहा है। बिजनौर से आई गंगा यात्रा कानपुर जिले के 40 गांवों से होकर बैराज पहुंचेगी। इन गांवों में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की ओर से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।