चुनावी जनसभा में बोले सीएम योगी, 'अब प्रदेश में अमरोहा की ढोलक की थाप सुनते होंगे'
अमरोहा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने प्रत्याशी संगीता चौहान के लिये वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अपराधी जेल में हैं या फिर प्रदेश से भाग गये हैं.
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगावां सादात विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में गांव रजोहा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच संभालते ही पब्लिक को अपनी ओर कर लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए अपने भाषण में उन्होंने प्रदेश में बदमाशों पर हुई कार्रवाई की बात जनता से कही. सीएम योगी के भाषण के दौरान भारी भीड़ रही. उन्होंने राम मंदिर से लेकर धारा 370 तक का हवाला देकर कहा कि जब हमने जो कहा, वो कर दिखाया. अब आप भी अपना फर्ज निभाएं और संगीता चौहान को वोट दें.
अब अपराधियों में भय है
सीएम योगी ने कहा कि पहले अपराधी में भय नहीं था लेकिन अब अपराधी डरा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब नौकरियों में भी अगर घोटाला होगा तो अधिकारी भी जेल जायेंगे, ये आदेश हमने दिया. उन्होंने कहा कि अब लडकियां ताकतवर हैं कि अब वे मजनुओं को पीट पा रही हैं. सीएम योगी ने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यमराज से भी भिड़ने के लिए तैयार हैं.
कोरोना से सतर्क रहें
जनता के लोगों से कोरोना के आने के बाद, उन्होंने पीएफआई से मिली भगत का विपक्ष पर आरोप लगाया,और कहा कि ये लोग दंगा कराने वाले लोगों से मिलने के लिए केरल गए थे. उन्होंने कहा कि बीमारी को हल्के में मत लो, जब तक पूर्ण समाधान ना हो तब तक लापरवाही मत करो, क्योंकि इस बीमारी ने आपके हमारे लोकप्रिय नेता स्वर्गीय चेतन चौहान को हमसे छीन लिया इसलिए आपसे विशेष अपील करता हूं कि आप सावधान रहें.
आपको बता दें कि अमरोहा जनपद के नौगावां सादात विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में गांव रजोहा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने मंच संभालते ही भारत माता की जय और वन्दे मातरम नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जिस महापुरुष के नाम पर नौगावां सादात के विधायक चुने गए पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय चेतन चौहान की वजह से नौगावां को पहचान मिली, आज उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है और आज उनके लिए मैं यहां आया हूं और चेतन जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि चाहकर भी हम स्वर्गीय चेतन जी के अंतिम संस्कार में नहीं आ सके, इसलिए हमने उनकी पत्नी से आग्रह किया कि उनका अंतिम संस्कार गढ़ में हो तो हमारा आग्रह स्वीकार हुआ और यहां की जनता के बीच उनका अंतिम संस्कार हुआ. उन्होंने कहा कि आज हम सभी उनको श्रद्धांजलि देने को इकठ्ठा हुए हैं.
अमरोहा की ढोलक की थाप
सीएम ने कहा कि यहां के तिगड़ी मेले को हमने राजकीय मेला घोषित किया है और उसके विस्तार के लिए भी हम योजना बना रहे हैं. उन्होंने चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर किसानों को साधने की कोशिश की और कहा कि दो वर्ष पूर्व चेतन जी ने चीनी मिल के विस्तारीकरण की बात की थी पर बीच में कोरोना आ गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसानों और आमजन की मांग पर गांव-गांव बिजली पहुंचाई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि या तो अमरोहा की ढोलक की थाप सुनते होंगे या अपराधियों के भय की थाप बजती है. कैराना और मुजफ्फरनगर का नाम लेकर लोगों को साधते हुए उन्होंने कहा कि अब अपराधी या तो जेल में है या फिर भाग गये हैं.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: सीएम योगी को ओवैसी की चुनौती पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का जवाब, 'भाई पर कब कार्रवाई करेंगे'