लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देव दीपावली, 30 नवंबर को वाराणसी आगमन की संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां जाकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.


सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जनसभा स्थल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास आदि के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेते हुए पुख्ता एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.


व्यवस्थाओं का लिया जायजा


वह देव दीपावली के प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां आने वाले लोगों के बैठने, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले दीपदान आदि कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंच कर वहां के निर्माण की प्रगति को देखा. उन्होंने देव दीपावली के दौरान आयोजित होने वाले लेजर शो स्थल का भी निरीक्षण किया.


बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन से संबंधित अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री लम्बे अंतराल के बाद काशी आ रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य आगे बढ़ा है. अयोध्या के दीपोत्सव के उपरान्त काशी की देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण है.


ये भी पढ़ें.


एबीपी गंगा से भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत बोले, 'हम बातचीत के पक्ष में, किसानों की बात सुने सरकार'