लखनऊ: पूर्वांचल के दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री गाजियाबाद और मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे. आपको बता दें कि, गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरापुरम में बने मानसरोवर भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस कार्यक्रम में सिर्फ 4 सौ लोगों को शामिल होने की मंजूरी दी गई है.


किसानों के प्रदर्शन के बीच पहुंच रहे हैं


आपको बता दें कि, कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद का दौरा कर रहे हैं. सीएम इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार में देश के पहले कैलास मानसरोवर भवन का लोकार्पण करेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं वाले भवन में यात्रियों को रहने के साथ योग और ध्यान लगाने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. सिर्फ कैलास मानसरोवर ही नहीं बल्कि चार धाम और लेह लद्दाख की यात्रा पर जाने वाले लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी गाजियाबाद में ही रात्रि विश्राम करेंगे.


मुरादाबाद में समीक्षा बैठक


इसके अलावा मुख्यमंत्री का मुरादाबाद जाना का भी कार्यक्रम है. वे यहां समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, दो बजे वे मुरादाबाद पहुंचेंगे और इसके बाद तकरीबन पांच बजे वे गाजियाबाद पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी: राज्य सरकार ने जारी किया 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर, होंगे 25 सार्वजनिक अवकाश, ये रही लिस्ट