वाराणसी में दो दिन के दौरे पर सीएम योगी, कर सकते हैं काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिन के प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान रात में शहर के भ्रमण के लिये निकल सकते हैं।
वाराणसी, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। सीएम के आने की खबर से प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। सीएम शाम 7 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रात 8 बजे से 9 बजे तक सर्किट हाउस में ही विकास योजनाओं के बाबत अधिकारियों साथ बैठक करेंगे। रात में ही श्री काशीविश्वनाथ धाम कॉरीडोर जाकर मौका मुआयना भी करेंगे। मुख्यमंत्री 27 नवंबर की सुबह लगभग 9:00 बजे झारखंड रवाना हो जाएंगे।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बीएचयू आइआइटी में आयोजित डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2019 के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा अपने दो दिनी प्रवास के दौरान वह श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का इस दौरान स्थलीय निरीक्षण करेंगे। संभावना है कि वह काशी में रात्रि भ्रमण भी कर सकते हैं, इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पहले ही पूरी कर ली है।