लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद को लेकर अफसरों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर ही धान खरीदी जाए. यही नहीं सीएम योगी ने सभी अफसरों से कहा कि वे खरीद केंद्रों का औचक निरिक्षण करें. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर ये बातें कहीं.


सीएम योगी ने किया ट्वीट


धान खरीद को लेकर किसानों की शिकायत लगातार सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े तथा धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से ही धान क्रय किया जाए''. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ''सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी टीम गठित कर धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें। धान खरीद कार्य को पूरी तेजी से संचालित किया जाए''.







लगातार सामने आ रही हैं शिकायतें
गौरतलब है कि धान क्रय केंद्र प्रभारियों की मनमानी से किसानों को धान बिक्री के लिए लंबा इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों का कम जबकि बिचौलियों के धान की खरीद ज्यादा की जा रही है. इसके अलावा कई अन्य समस्याएं बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


बलिदान दिवस: फांसी के फंदे पर झूलने से पहले शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ने कहे थे ये शब्द